महज तीन दिन में ही तैयार हुई 3डी प्रिंटिंग वाली इलेक्ट्रिक कार

3/19/2018 3:23:23 PM

जालंधर- इटली की इलेक्ट्रिक कार कंपनी एक्सईवी और 3डी प्रिंटिंग मटीरियल कंपनी पॉलीमेकर ने मिलकर एक नई 3डी प्रिंटेड कार बनाई है। इस कार का नाम एलएसईवी है और कार को बनाने के लिए महज तीन दिन ही लगे हैं। कार को दो लोगों के बैठने के हिसाब से बनाई गई है। इसे चीन में पेश किया गया है। बता दें कि कई देशों से इस कार की 15,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग्स भी हो चुकी हैं।

 

PunjabKesari

 

कीमत व उपलब्धता 

बताया जा रहा है कि अभी इस कार के अन्य मॉडल्स बनाने के लिए प्रॉडक्शन लाइन की असेंबलिंग चल रही है। चाइनीज बाजार में यह कार अप्रैल 2019 में आ सकती है। वहीं इसकी कीमत 8,500 यूरो यानी लगभग सात लाख रुपए के आसपास होगी।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

इस कार का वजन महज 450 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज पर यह 150 किलोमीटर की दूरी तय करती है। वहीं इस कार में महज 40 से 60 पुर्जे ही लगे हैं। चेसिस, सीट और ग्लास को छोड़कर दिखने वाले सभी पुर्जों को 3डी प्रिंटिंग के जरिए पॉलीमेकर मटीरियल्स से बनाया गया है।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static