10,000mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ थिनबुक 1430पी लैपटॉप, कीमत 12,999 रुपए

11/23/2017 10:24:22 AM

जालंधरः देश की प्रमुख आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी मैनुफैक्चरिंग कंपनी आरडीपी ने अपना नया लैपटॉप थिनबुक 1430पी के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए लैपटॉप की कीमत 12,999 रुपए रखी है और यह जल्द एक्सक्लूसिव रुप से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने लैपटॉप को केवल ब्लैक कलर वेरियंट में ही पेश किया है। 

 

थिनबुक 1430पी लैपटॉप के फीचर्स

डिस्प्ले  14.1 इंच की HD डिस्प्ले (रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   इंटेल एटॉम एक्स5-जेड8350 प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट  128GB
ऑपरेटिंग सिस्टम  विंडो 10
बैटरी  10,000mAh
कनैक्टिविटी  वाई-फाई 802.11 b/g/n, USB 2.0, हाई स्पीड USB 3.0

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static