Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स को अब नहीं मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट : रिपोर्ट

12/23/2018 4:21:42 PM

गैजेट डेस्क- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने घोषणा कर दी है कि 2016 के फ्लैगशिप डिवाइस Mi 5 और रेडमी नोट 3 के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर सपोर्ट को बंद कर दिया है। MIUI के चीनी फोरम के मुताबिक, अब आने वाली स्टेबल MIUI ROM इन दोनों स्मार्टफोन के लिए आखिरी अपडेट के तौर पर रिलीज की जाएगी। पिछले साल भी चीनी कंपनी ने अपने कुछ हैंडसेट के लिए सपोर्ट को खत्म कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टवेयर सपोर्ट को हटाने के पीछे का कारण यह हो सकता है कि कंपनी हर साल कई स्मार्टफोन लॉन्च करती है और हर स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर सपोर्ट देना कंपनी को काफी महंगा पड़ता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि “ये दोनों स्मार्टफोन लगभग तीन साल पुराने हैं और आजकल सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को दो से तीन साल का ही सॉफ्यवेयर सपोर्ट देती है।”

आपको बता दें कि ऐसा सिर्फ शाओमी ही नहीं बल्कि सभी स्मार्टफोन कंपनियां करती है। स्मार्टफोन के लांच की तारीख से 2 से 3 साल के बाद कंपनियां सॉफ्टवेयर सपोर्ट को बंद कर देती है। हालांकि शाओमी अपने कुछ स्मार्टफोन को 3 से 5 साल तक भी सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के जानी जाती है।
 

Jeevan