300 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार प्लान्स

4/15/2018 7:03:58 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए लगभग सभी कंपनिया यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए नए- नए प्लान्स को पेश कर रही है। वहीं अाज हम अापको इस रिपोर्ट में 300 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे हैं कुछ एेसे शानदार प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि अापके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में....

 

1. Jio

जियो ने 251 रुपए के प्लान को IPL 2018 को ध्यान में रखकर पेश किया है। इस प्लान में 51 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही रोजाना 2 जीबी डाटा भी दिया जाएगा। कंपनी इसमें मुफ्त कॉलिंग, कोई रोमिंग चार्ज नहीं, 100 एसएमएस रोजाना और Jio apps जैसी सुविधाएं दे रही है। इसके अलावा जियो ने 299 रुपए का प्लान भी पेश किया है जिसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है।

 

वहीं अाप Jio के 199 रुपए के प्लान को भी चुन सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना दो जीबी डाटा 28 दिनों के लिए दिया जाता है।

 

2. BSNL

कंपनी ने IPL 2018 के लिए 248 रुपए का प्लान मार्केट में उतारा है। BSNL 248 Plan में यूजर को रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता 51 दिनों की होती है। वहीं, इस ऑफर को 30 अप्रैल तक खरीदा जा सकता है।

 

3. Vodafone

वोडोफोन ने 199 रुपए का रिचार्ज ऑफर पेश किया है। इस रिचार्ज में 1.4 जीबी डाटा रोजाना दिया जाता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। वहीं, कॉलिंग, मुफ्त रोमिंग आदि जैसे फायदे भी मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने 179 रुपए की कीमत में एक और प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलता है।

 

4. Airtel 

एयरटेल ने 249 प्लान का प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डाटा दिया जाता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा कॉलिंग, मुफ्त रोमिंग, 100 एसएमएस रोजाना आदि जैसे भी फायदे मिलते हैं। इसके साथ ही अाप कंपनी के 199 रुपए के आने वाले एक और प्लान के फायदा उठा सकते हैं जिसमें यूजर को 1.4 जीबी डाटा रोजाना दिया जाता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है।

Punjab Kesari