साल 2019 में लांच होंगी ये बेहतरीन एडवेंचर बाइक्स

12/29/2018 1:11:57 PM

ऑटो डेस्क- साल 2018 खत्म होने वाला है और अगर आप एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन हैं, तो साल 2019 आपके लिए खास है। जानकारी के मुताबिक अगले साल मार्केट में Triumph, KTM, Benelli और BMW अपनी शानदार एडवेंचर बाइक्स लांच करने जा रही हैं। लांच होने वाली इन बाइक्स में नए फीचर्स और दमदार इंजन को शामिल किया जाएगा। आइए जानते हैं इन नई बाइक्स के बारे में....

BMW

भारत में बीएमडब्ल्यू अगले साल अपनी R1250 GS एडवेंचर बाइक को भारत में लांच करने जा रही है। इस बाइक में 1254 सीसी का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। नया 1254 सीसी का इंजन 7750 आरपीएम पर 136 बीएचपी की पावर और 6250 आरपीएम पर 143 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस को तीन स्टैंडर्ड, एक्सक्लूसिव और एचपी वैरियंट में लांच किया जाएगा और इसकी कीमत 16 लाख रुपए के आसपास (एक्स-शोरूम) हो सकती है। नई बीएमडब्ल्यू आर1250 जीएस में रोड एंड रैन राइडिंग मॉड्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और राइडिंग मोड प्रो का ऑप्शन होगा।

राइडिंग मोड्स

इसके अलावा बाइक में आपको एडिशनल राइडिंग मोड्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस प्रो, हिल स्टार्ट कंट्रोल प्रो और डायनैमिक ब्रेक असिस्टम भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन के अलावा स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट करने का ऑप्शन होगा। 
 
Benelli

Benelli TRK 502 को कंपनी मार्च 2019 में लांच कर सकती है। कंपनी इस बाइक को अपने भारत में पार्टनर डीएसके मोटोव्हील्स बेनेली TRK 502 एडवेंचर मोटरसाइकल को Tornado 302R लॉन्च करने के बाद बाजार में लांच करने वाली है। एडवेंजर वर्जन में फ्रंट में 19 इंच स्पोक व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच व्हील का फीचर होगा। वहीं इसके स्टैंडर्ड वैरियंट में आगे-पीछे 17 इंच व्हील होंगे। बाइक में प्रंट में 320 एमएम के डिस्क और पीछे की तरफ 260 एमएम की सिंगल डिस्क होगी। कंपनी इसे 6 से 6.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लांच कर सकती है। वहीं बाइक के एक्स और स्टैंडर्ड वैरियंट में एबीएस का फीचर होगा।

499.6 सीसी

बाइक में एक 499.6 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो 8500 आरपीएम पर 47.6 बीएचपी की पॉवर और 5000 आरपीएम पर 45 एनएम ऑफ टॉर्क चर्न आउट करता है। बेनेली टीआरके 502 में 520 लीटर का फ्यूल टैंक और 6 स्पीड गियर बॉक्स होगा।

Triumph

ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Triump अपनी Scrambler 1200 बाइक को अगले साल की पहली तिमाही में लांच करेगी। 2019 ट्रायंफ स्क्रैम्बलर में ट्रायंफ थ्रक्सटन आर का 1200 सीसी इंजन दिया गया है, 7400 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पॉवर और 3950 आरपीएम पर 110 एनएम का टॉर्क देता है। ट्रायंफ स्क्रैम्बलर 1200 में समान ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैपिलर्स के साथ फ्रंट में दो 320 एमएम डिस्क दिए गए हैं और रियर में 255 एमएम डिस्क के साथ ब्रेम्बो 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैपिलर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

स्विचेबल कॉर्नरिंग ABS

एक्सई वेरिएंट में अतिरिक्त स्विचेबल कॉर्नरिंग ABS दिया जाएगा, जबकि डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिए गए हैं। भारत में इस बाइक का केवल एक वैरियंट एक्ससी ही लांच होगा। ट्रायंफ स्क्रैम्बलर में कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग के अलावा टीएफटी डैश बोर्ड और एक्सेसरी ब्लूटूथ मोड्यूल से लैस दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड गो प्रो कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा।

Jeevan