OnePlus के इन स्मार्टफोन्स को मिलनी शुरू हुई एंड्राइड 8.0 Oreo की अपडेट
11/20/2017 9:40:52 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 3 और OnePlus 3T स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo का अपडेट जारी कर दिया है। जानकारी के लिए अापको बता दें कि इससे पहले OnePlus ने अपने OnePlus 3 स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo का बीटा वर्जन कारी किया था। हालाँकि यह अपडेट कुछ यूजर्स तक ही सीमित था।
बता दें कि अगर अापके पास भी OnePlus 3 या OnePlus 3T स्मार्टफोन है तो आप जल्द ही इस अपडेट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकेंगे। हालाँकि इस OTA को कुछ बदलाव करके आगे की ओर पुश किया गया है तो अभी इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, हालाँकि इसे आने वाले कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।