एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है ये स्मार्टफोन्स, कीमत 6,000 रुपए से भी कम

4/2/2018 10:01:41 AM

जालंधरः अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि आज हम अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 6,000 से कम है और ये फोन्स एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आइए जानते हैं इनके बारें में...

 

 

नोकिया 1
कीमतः 5,499 रुपए

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया 1 में 4.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 960 x 480 पिक्सल्स का है। स्मार्टफोन 1.1GHz MT6737M क्वैड-कोर प्रोसैसर पर काम करता है। इस फोन में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 2,150 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ओएस पर काम करता है।
 

लावा Z50
कीमतः 4,400 रुपए

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लावा Z50 में 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन 1.1GHZ क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737m प्रोसैसर पर काम करता है। इस फोन में 1GB रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ओएस पर काम करता है।
 

अल्काटेल 1X

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लावा Z50 में 5.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसैसर पर काम करता है। इस फोन में 1GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 2,460एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ओएस पर काम करता है।

Punjab Kesari