सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ लांच होंगे सैमसंग के ये शानदार स्मार्टफोन

6/4/2018 6:19:01 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने चीनी बाजार में अपने Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को 7 जून को लांच करने वाली है। वहीं, लांच से पहले सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की जानकारी लीक हुई है। दोनों हैंडसेट बिक्सबी असिस्टेंट के साथ आते हैं। कीमत की बात करें तो Galaxy A9 Star की कीमत 38,600 रुपए व Galaxy A9 Star Lite की कीमत 28,200 रुपए हो सकती है। दोनों हैंडसेट के चीन में प्री-ऑर्डर सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर 2 जून से शुरू हो गए हैं। स्मार्टफोन 14 जून से उपलब्ध हो जाएंगे। इनकी सेल 15 जून से शुरू हो रही है। 


Galaxy A9 Star के फीचर्सः

इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा हो सकता है, जिसमें 24 व 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है। 

 

Galaxy A9 Star Lite के फीचर्सः

इसमें 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकती है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। 
 

Punjab Kesari