गूगल Allo एप्प में जल्द शामिल हो सकते हैं ये फीचर्स

11/20/2017 12:37:16 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प Allo में कुछ नए फीचर्स को एड किया था, जिसमें यूजर्स अपनी सेल्फी को कार्टून स्टिकर में बदल सकते हैं। वहीं, अब कंपनी गूगल Allo एप्प को दोबारा अपडेट करने की तैयारी कर रही है। हालांकि नया अपडेट कब रोलआउट होगा, इस बात की जानकारी अभी कोई प्राप्त नहीं हुई है। 

 

आपको बता दें कि नए अपडेट के बाद यूजर्स Allo की मदद से मल्टीपल इमेज को शेयर कर पाएंगे। कॉन्टेक्ट और ग्रुप पर फोटो साझा करने के ऑप्शन को चुनने के बाद उपयोगकर्ताओं को एक नई प्रीव्यू स्क्रीन दिखाई देगी जो उन्हें शीर्ष दाएं कोने में FAB के साथ भेजने से पहले चुने हुए फोटो को चेक करने का ऑप्शन प्रदान करेगी। 

 

इसके अलावा लेटेस्ट वर्जन में क्विक्ली शॉर्ट क्लिप को रिकॉर्ड करने के लिए पॉप-अप कैमरा इंटरफेस की मदद ली जा सकेगी। वहीं, ऑडियो ट्रांस्क्रिप्शन, कॉन्टेक्ट कार्ड्स, इन एप फाइल शेयरिंग रिमाइंडर और इमेज सर्च जैसे फीचर्स को उपयोग किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static