अगले साल भारत में लांच होंगी ये शानदार बजट कारें

2017-12-04T13:10:17.25

जालंधर- भारतीय ऑटोमार्केट में इस समय कई नई कारें लांच हो रही है जिसमें 5 से 8 लाख रुपए की कीमत वाली कारों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अाज हम अापको इसी कीमत में साल 2018 में लांच होने वाली कुछ शानदार कारो के बारे में बताने जा रहे है जोकि अापकी पहली पसंद बन सकती है।

 

हुंडई एलाइट आई20

यह कार कंपनी की एक बहुत ही स्टाइलस और पॉप्युलर कार है, अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने को कंपनी तैयार है। Hyundai Elite i20 फेसलिफ्ट मॉडल में 1.4 लीटर का ड्यूल VTVT पेट्रोल इंजन लगा होगा। इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6 लाख से 9.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। यह नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत होगी। इसके टॉप मॉडल्स को छोड़ दें तो बाकी वर्जन की कीमत 5 से 8 लाख रुपए के स्लैब में ही होने की उम्मीद है।

 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इस कार का नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले 120 किलोग्राम हल्का होगा। इसके साथ ही गाड़ी की परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी भी पहले से बेहतर की जाएगी। इस कार में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 6,000 आरपीएम पर 83 बीएचपी का पावर और 4,000 आरपीएम पर 115 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट रहता है। इसकी नई दिल्ली में अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 5 लाख से 8 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

 

मारुति सुजुकी सिलेरियो क्रॉस

इसमें1.0-litre पेट्रोल इंजन लगा होगा जो कि 67 बीएचपी का पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हो सकता है। इसकी नई दिल्ली में अनुमानि​त कीमत 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। 

 

Punjab Kesari