ABS फीचर से लैस ये बाइक्स बन सकती हैं आपकी पहली पसंद

6/1/2018 6:02:46 PM

जालंधर- भारत में बाइक लवर्स की कोई कमी नहीं है और हर साल में कई शानदार बाइक भारतीय मार्केट में दस्तक देती हैं। वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को सभी 125सीसी से अधिक पावर वाले दोपहिया वाहनों में 1 अप्रैल 2018 से अनिवार्य कर दिया है। अाइए जानते हैं कुछ एेसी बाइक्स के बारे में जिसमें एबीएस को लैस किया गया है और इनकी कीमत भी अधिक नहीं है।

 

1. बजाज पल्सर एनएस200

इसमें 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 23.5 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। आरएस200 की तरह एनएस200 में भी एबीएस के लिए काफी कीमत चुकानी होती है। इसके लिए 12,000 रुपए का प्रीमियम अमाउंट देना होता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,11,411 रुपए है।

 

2.​सुजुकी इंट्रूडर

सुजुकी ने इस बाइक में एबीएस दिया है और इसमें भी सिंगल चैनल एबीएस यूनिट है। यह दो वेरियंट्स, कार्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में आती है। कंपनी ने इंट्रूडर की कीमत 99,995 रुपए है।

 

3.  होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर

होंडा की इस स्पोर्टी कम्युटर बाइक के फ्रंट वील में सिगल चैनल एबीएस दिया गया है। यह एक कम्फर्टबल, अपराइट राइडिंग पोजिशन और बड़ी सीट वाली मोटरसाइकल है। होंडा सीबी Hornet 15.7hp की ताकत और 14.5Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 162.7सीसी इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 90,734 रुपए है।

 

4.  टीवीएस अपाचे आरटीआर 180

ड्यूल चैनल एबीएस वाली यह भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। अपाचे के इस मॉडल में 177.4 सीसी इंजन दिया गया है जो कि 16.62 हॉर्सपावर की ताकत और 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 93,497 रुपए है।

 

5. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

आरटीआर 200 में ड्यूल चैनल एबीएस है और इसके साथ ही रियर वील लिफ्ट आॅफ प्रोटेक्शन है। बाइक में स्लिपर क्लच और Pirelli टायर्स का भी आॅप्शन है। यह एफआई यानी फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में अवेलेबल है। इसमें 197.5सीसी इंजन है। इसकी कीमत 1,09,485 रुपए है।

Punjab Kesari