आपके बजट में आ सकते हैं ये 4 स्मार्ट टीवी

5/19/2018 11:11:08 AM

जालंधरः आजकल सभी चाहते है कि उनके घर में अच्छा शानदार टी.वी हो, जिसकी स्क्रीन दिखने में बड़ी लगे, पिक्चर क्वालिटी एकदम परफैक्ट हो और उनके बजट में हो। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 20,000 रुपए के अंदर टॉप 4 बजट स्मार्ट टीवी की लिस्ट...जो आपके लिए इस कीमत की रेंज में बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

 

1. कोडेक 32HDXSMART 
कीमतः 15,499 रुपए

 


 
कोडेक के इस 32 इंच वाले टीवी में सैमसंग डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह टीवी 1.5GHz ARM कॉर्टेक्स-A7 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 

 

क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 2 USB पोर्ट, 2AV इनपुट्स और एक PC ऑडियो इनपुट है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल नॉइज रिडक्शन, बिल्ट-इन डिजिटल मीडिया, एक्सटर्नल ऑडियो सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए डिजिटल ऑडियो आउटपुट, पैरेंटल कंट्रोल लॉक और लेट नाइट मोड की सुविधा मिलती है।

 

 

2. थॉमसन 32M3277 
कीमतः 13,499 रुपए

 


 
इस स्मार्ट टीवी में सैमसंग का डिस्प्ले लगाया है। थॉमसन के इस 32-इंच वाले टीवी में HD Ready LED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसमें ARM कॉर्टेक्स CA53 64-bit प्रोसेसर और मल्टी कोर माली-T720MP5 GPU है। थॉमसन 32M3277 टीवी एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

कनेक्टिविटी के लिए थॉमसन टीवी में 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, एक हैडफोन जैक, डिजिटल ऑडियो आउटपुट, RF क्नेक्टिविटी इनपुट और आउटपुट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस टीवी में ग्राहक को 14 भारतीय भाषाओं में कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी। इसमें 20W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जोकि फ्री-एज स्पीकर हैं। 

 

 

3. शाओमी Mi LED TV 4A
कीमतः 13,999 रुपए

 

 

शाओमी के इस 32-इंच स्मार्ट टीवी में डिस्प्ले का स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल है। इस टीवी के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसका रिस्पॉन्स टाइम 6.5 मिमी सेकेंड्स है। Mi TV 4A में ऑडियो के 10W के डुअल स्पीकर है। यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इस डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज है और 1GB रैम है। 

 

कनेक्टिविटी के लिए 32-इंच इस मॉडल में 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, इथरनेट पोर्ट आदि हैं। इस टीवी के साथ Mi रिमोट कंट्रोल मिलता है जिसमें कि 11 बटन वाला यूनीक डिजाइन दिया गया है। 

 


 
4. दाइवा D32C4S 
कीमतः 15,490 रुपए

 

 

 

इस स्मार्ट टीवी में 32-इंच की HD रेडी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है यानी बिना किसी दिक्कत के 178 डिग्री एंगल से भी बैठकर टीवी देखा जा सकता है। इसमें 2 x 10W इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर्स के साथ साउंडबार/AV रिसीवर की सुविधा है। ये स्मार्ट टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 1GB रैम व 8GB इंटरनल स्टोरेज है।

 

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में 2 HDMI, 2 USB, CO-AX आउटपुट पोर्ट्स और बिल्ट-इन वाईफाई की सुविधा है। इस स्मार्ट टीवी में मनोरंजन के लिए पहले से ही लोडेड नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे एप्स मिलते हैं। ये टीवी बिना इस्तेमाल के भी बैकग्राउंड में चल रहे फालतू एप्लिकेशन को खुद-ब-खुद बंद कर देता है।

Punjab Kesari