फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं ये 4 पेड आईफोन एप्स

11/21/2017 3:37:44 PM

जालंधरः अगर आप एक आईफोन यूजर है तब तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती हैं। क्योंकि आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसे आईओएस एप्प के बारे में बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर पेड करने पर मिलते हैं या फिर उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। लेकिन आप ये एप्प आईट्यून्स पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

AirDisk Pro

इस एप्प के जरिए यूजर्स अपने आईफोन की फाइल्स को मैनेज कर सकते हैं और फाइल को दूसरी डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में डॉक्यूमेंट व्यूअर, PDF रिडर, म्यूजिक प्लेयर, इमेज व्यूअर, वॉयस रिकॉर्डर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

Phoenix Photo Editor

Phoenix एक पावरफुल और फास्टफ फोटो एडिटिंग एप्प है। इसमें फिल्टर, शानदार इफेक्ट, फॉन्ट, बॉर्डर जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स हैं। इसमें undo/redo फीचर भी है। 

 

Telepaste

इस एप्प की मदद से आप फोन में आसानी से कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस एप्प के फोन में होने के बाद आपको कॉपी-पेस्ट के लिए दो बार बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static