Kimbho एप्प के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं ये 12 फर्जी एप्स, डाउनलोड करने से पहले पढ़ें ये पूरी

6/6/2018 11:32:19 AM

जालंधरः पतंजलि ने हाल ही में अपने नए Kimbho एप्प को लांच किया था। प्ले स्टोर पर उपलब्ध होने के कुछ घंटो के बाद ही इस एप्प को हटा दिया गया। लेकिन इस नाम से कई फेक एप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दी गई जिन्हें यूजर्स ने असली Kimbho एप्प समझ कर डाउनलोड करना शुरू कर दिया। इस रिपोर्ट के जरिए आज हम आपको ऐसे 12 एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्ले स्टोर पर Kimbho एप्प के नाम से लोगों को चकमा दे रही हैं।

 

1. Kimbho- Chat Securely

 

2. Kimbho Messenger-Free

 

3. Kimbho Free Video Call Tips

 

4. Kimbho Meditation App

 

5. Kimbho Secure Chat, Free Voip Video Calls

 

6. Kimbho messaging app

 

7. Kimbho Latest status

 

8. Kimbho app chat call Earn Money Online

9. Kimbho Secure Chat, Free Voip Video calls

 

10. Kimbho Ab Bharat Bolega

 

11. Kimbho Shayari

 

12. Patanjali kimbho Guide

 

इस एप्प को गूगल के प्ले स्टोर से हटाने के बाद पतंजलि का बयान सामने आया था। पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तीजरवाला ने बताया, ''किम्भो का ट्रायल वर्जन उतारा गया था और अब इसे प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से हटा लिया गया है।'' तीजरवाला ने यह भी दावा किया है कि लांच होने के महज तीन घंटो के बाद इस एप्प को 1.5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था।

 

पतंजलि के प्रवक्ता ने आगे कहा है कि इस एप्प को औपचारिक रुप से जल्द लांच किया जाएगा। टेक्निकल टीम इस पर काम कर रही है, हालांकि यह एप्प किस तारीख को लांच होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

 

Punjab Kesari