नवंबर में लॉन्च होगा दुनिया का पहला ब्लॉकचेन फोन फिन्नी

7/14/2018 11:31:40 PM

नई दिल्लीः स्विटजरलैंड की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सिरीन लैब्स दुनिया का पहला ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी आधारित स्मार्टफोन इस साल बाजार में उतारने जा रही है। सिरीन लैब्स ने हैंडसेट विनिर्माता कंपनी फॉक्सकॉन की साझेदारी में अपने ब्लॉकचेन आधारित ‘फिन्नी’ स्मार्टफोन को अंतिम रूप दे दिया है।

स्विस कंपनी ने ‘फिन्नी’ को दुनिया का पहला ब्लॉकचेन आधारित स्मार्टफोन होने का दावा किया है। कंपनी यह फोन नवंबर में बाजार में उतार सकती है। इसकी कीमत 999 अमेरिकी डॉलर होगी। ‘जेडडीनेट’ की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, फिन्नी दो इंच का स्लाइडर स्मार्टफोन हो सकता है।

सिरीन ओएस सेफ स्क्रीन वाला फोन होगा जोकि 8.1 एंड्रायड पर आधारित होगा और इसमें इंट्रजन प्रोटेक्सशन सिस्टम (आईपीएस) का इस्तेमाल होगा जोकि सुरक्षित संचार, मल्टी फैक्टर और कोल्ड स्टोरेज क्रिप्टोवॉलेट व प्रोप्राइटेरी डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन (डी-एप) स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर से लैस होगा।सिरीन लैब्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निमरॉड मे ने कहा, “सिरीन लैब्स का मकसद ब्लॉकचेन अर्थव्यवस्था और व्यापक बाजार के फासले को भरना है।” सिरीन लैब्स ने कुछ साल पहले ‘सोलारीन’ स्मार्टफोन लांच किया था जिसकी कीमत 14,800 डॉलर थी।

Pardeep