अाज ही के दिन रजिस्टर हुअा था दुनिया का पहला इंटरनेट डोमेन
3/15/2018 5:13:55 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2018_3image_17_07_007519147world.jpg)
जालंधर- अाज के समय इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं अाजकल इंटरनेट पर असंख्य वेबसाइट्स और डोमेन मौजूद हैं। अाज हम अापको इस रिपोर्ट में दुनिया के पहले इंटरनेट डोमेन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका नाम 'Symbolics.com' है और यह इंटरनेट डोमेन अाज भी कार्य कर रहा है।
वहीं इंटरनेट डोमेन 'Symbolics.com' 15 मार्च 1985 यानी 32 वर्ष पहले आज के दिन ही रजिस्टर हुआ था। इसका निर्माण मैसाचुसेट्स की कंप्यूटर निर्माता कंपनी सिंबॉलिक्स ने किया था। 2009 में XF.com Investments ने इसे अघोषित रकम में खरीदा था। इसके बाद वर्ष 1985 में अन्य पांच कंपनियों ने भी डोमेन नेम रजिस्टर किया था और यह सिलसिला अाज तक जारी है।