22 अक्टूबर को लांच होगा दुनिया का पहला Blockchain स्मार्टफोन

10/14/2018 3:22:44 PM

गैजेट डेस्क- अपने शानदार स्मार्टफोन्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती कंपनी एचटीसी ने घोषणा की है कि वह दुनिया का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन-एक्सोडस 22 अक्टूबर को लांच करेगी। एचटीसी एक्सोडस एक क्रिप्टो फोन है जोकि पॉप्युलर डिजिटल करेंसी जैसे बिटकॉइन, Ethereum आदि के लिए एक सुरक्षित हार्डवेयर वॉलिट की तरह काम करेगा।


सुरक्षित ट्रांसफर

कहा जा रहा है कि HTC Exodus का सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड पर आधारित होगा और इसमें सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल के अलावा अन्य ऐसे ऐप्स भी होंगे जिनके ज़रिए कॉइन्स का सुरक्षित ट्रांसफर हो सकेगा। 

क्या है ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी

ब्लॉकचेन एक ऐसा प्लैटफॉर्म हैं जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्कि किसी भी डिटेल का डिजिटली रिकॉर्ड रखा जा सकता है। वहीं बिटक्वॉइन जैसी तकनीक से आप चीजें को बेच और खरीद सकते हैं। यह दोनोंं चीजे अलग-अलग हैं जिन्हें ब्लॉकचेन स्मार्टफोन से इन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। 

वहीं ब्लॉकचेन सिस्टम के जरिए क्रिप्टोकरंसी के लेन-देन को अधिक सुरक्षित बनाया गया है और इसे अब तक का सबसे सुरक्षित तरीका कहा जा सकता है। इसके जरिए क्रिप्टो वॉलेट व ट्राजक्शन्स को सेव रखा जा सकता है व इसे हैक कर पाना काफी मुश्किल है।

Jeevan