मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को तबाह कर देगा अमरीका का नया इंटरसेप्टर सिस्टम

11/3/2018 3:04:25 PM

गैजेट डेस्क- अमरीका ने जापान के साथ मिलकर एक नई मिसाल को विकसित किया है और इसका सफल परिक्षण भी हो चुका है। जानकारी के मुताबिक अमरीकी सेना ने नए इंटरसेप्टर सिस्टम का परीक्षण किया जिसने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया। बता दें कि इंटरसेप्टर सिस्टम के तहत कुछ ऐसी मिसाइलें आती हैं जो शत्रु मिसाइल को उसके लक्ष्य तक पहुँचने से पहले ही रोक देती हैं। वहीं इससे पहले जून 2017 और जनवरी 2018 में ऐसे परिक्षण किए गए थे, लेकिन वे असफल रहे थे। 

साइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) ने एक बयान में कहा कि 'यूएसएस जॉन फिन' में सवार सैनिकों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पता लगाया, उसका पीछा किया और एसएम-3 ब्लॉक 11ए मिसाइल से रॉकेट दाग उसे नष्ट कर दिया। यह परीक्षण हवाई के पश्चिमी तट पर किया गया। वहीं एमडीए के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सैम ग्रीव्स ने कहा, 'यह एक बेहद ही शानदार उपलब्धि थी और एसएम-3 ब्लॉक 11 के लिए सुरक्षित वापस लौटना बहुत बड़ी बात रही जो हमारे लिए एक मील का पत्थर साबित हुई।' 

बताया जा रहा है कि एसएम -3 विस्फोटक वारहेड के बजाए "सरासर बल" के उपयोग के माध्यम से अपने लक्ष्यों को उजागर करता है। ये हथियार जमीन और समुद्र दोनों पर तैनात किया जा सकता है, जहां इसका उपयोग नौसेना के एजिस बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के हिस्से के रूप में किया जाता है। यह कम और मध्यम-दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को बीच में रोकने के लिए बनाया गया है


इसके निर्माता Raytheon ने इसे एक "किल व्हीकल" बताया है और इसकी तुलना एक 10 टन वजनी एेसे ट्रक से की है जो 600 mph की स्पीड पर बैलिस्टिक मिसाइल से टकराता है या फिर एक बुलेट का दूसरी बुलेट से टकराना। 


 

Jeevan