अमरीकी एयर फोर्स ने टैस्ट किया नया SHiELD लेजर सिस्टम

5/6/2019 5:17:54 PM

- उड़ रही मिसाइल को मार गिराने की क्षमता

गैजेट डैस्क : अमरीकी एयरफोर्स ने घोषणा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपने नए लेजर वैपन्स सिस्टम पर सफलतापूर्वक टैस्ट कर लिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह उड़ रही मिसाइल को मार गिराने में एयरफोर्स की काफी मदद करेगा। इस सिस्टम को ऐसे तैयार किया गया है ताकि इसे किसी भी एयरक्राफ्ट में लगाया जा सके जिसके बाद यह एयरक्राफ्ट पर अटैक होने से बचाएगा।

  • US एयरफोर्स रिसर्च लैबोरेटरी ने अमरीकी स्टेट न्यू मैक्सिको में इस SHiELD सिस्टम (सैल्फ प्रोटैक्ट हाई एनर्जी लेजर डैमोन्सट्रेटर) को ग्राउड से ही टैस्ट किया है और इस दौरान कई लॉन्च हुई मिसाइल्स को इसने मार गिराने में मदद की है। इसे जमीन से हवा व हवा से हवा में मिसाइल को शूट करने में इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। 

Hitesh