Apple Watch को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, दो नए मॉडल्स के लॉन्च होने की उम्मीद

8/19/2019 2:39:13 PM

गैजेट डैस्क : अगर आप भी एप्पल वॉच को खरीदने का मन बनाए हुए हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। एप्पल जल्द अपनी नई एप्पल वॉच के दो नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। ऑनलाइन टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट एनगैजेट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एप्पल वॉच के टाइटेनियम व सिरैमिक मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे और इनमें नया watchOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। दोनों ही मॉडल्स को अलग-अलग साइज में लाया जाएगा। इनमें से एक मॉडल 40mm साइज का होगा वहीं दूसरा 44mm साइज में आएगा। 

PunjabKesari

  • फिलहाल यह बात साफ नहीं हुई है कि एप्पल इन्हें एप्पल वॉच सीरीज 4 या फिर एप्पल वॉच सीरीज 5 लाइनअप में पेश करेगी। 

PunjabKesari

एप्पल का प्लान

एप्पल खरीदारों की सोच पर ध्यान देते हुए इन वॉचिस को लेकर आ रही है। सभी को पता है कि स्टेनलैस स्टील से टाइटेनियम महंगा है और स्टेनलैस स्टील की घडियां फिलहाल ट्रैंड में भी नहीं है। इसी बात पर ध्यान देते हुए एप्पल टाइटेनियम से बनी नई एप्पल वॉच लाएगी, जोकि मजबूत होने के साथ हल्की होगी और इन पर जल्दी स्क्रैच भी नहीं पड़ेगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static