मोटोरोला इस दिन लांच करेगी अपना पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाला फोन
11/28/2019 12:07:47 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप मोटोरोला के अपकमिंग पॉपअप-सैल्फी कैमरे वाले फोन का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। मोटोरोला द्वारा तैयार किया गया पॉपअप कैमरे वाला स्मार्टफोन मोटोरोला वन हाइपर (Motorola One Hyper) 3 दिसंबर को ब्राजील में लांच होगा।
- इस फोन के स्पैसिफिकेशन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स से पता चला है कि इस फोन में 32 मैगापिक्सल का पॉपअप सैल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके रियर में 64 मैगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सैकेंडरी कैमरा दिया गया होगा।
मिल सकता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसैसर
इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसैसर मिलने की उम्मीद जताई गई है। मोटोरोला वन हाइपर के संभावित स्पैसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल HD प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम व 128 जीबी तक की इंटर्नल स्टोरेज दी गई होगी।
इन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला
कीमत के मामले में मोटोरोला वन हाइपर का सीधा मुकाबला वीवो वी15 प्रो, रियलमी एक्स और रेडमी के20 जैसे पॉपअप सैल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन्स के साथ होगा।