भारत में इंस्टाग्राम हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान
11/10/2017 3:08:55 PM

जालंधरः स्नैपचैट और व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। यह समस्या 11 घंटे पहले शुरू हुई थी, जिसको लेकर अब भी यूजर्स के ट्वीट जारी हैं। इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद कई यूजर्स अपनी फीड को लोड ही नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों को अपने इंस्टाग्राम अकाउट में लॉगिन करने में समस्या अा रही है।
#instagramdown
— S O M B R A 👾 (@Sompbra) November 8, 2017
Who else came straight to twitter just to see if others have the same problem ??
Me LITERALLY coming to Twitter to see if #instagramdown is real.
— HateOnIt (@Team_IggyAlb) November 9, 2017
Looks like it. pic.twitter.com/KLqkHoPTFC
इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स ट्विटर के जरिए एप्प काम नहीं करने की उनकी समस्याओं को शेयर कर रहे हैं। जबकि, कुछ यूजर्स ने एप्प को डिलीट कर फिर से रि-इंस्टॉल करने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हें अभी भी लॉग इन में समस्या आ रही है। यहां पर लोगों के कुछ ट्विट है, जो कि इंस्टाग्राम आउटेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
First WhatsApp down, now Instagram down. What is happening in this world? Is this the sign of an apocalypse? #instadown #instagramdown
— Swastika Mishra (@swastikashines) November 10, 2017