मोटोराला के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

4/9/2018 10:43:35 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने पिछले साल अपने Moto G5s स्मार्टफोन को लांच किया था। कंपनी ने लांच के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए रखी है। वहीं, अब अॉनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद अाप इसे 9,999 रुपए में खरीद सकते है। आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2018 को मोबाइल फोन की पहली कॉल हुए 45 साल हो गए थे।ये पहली कॉल मोटोरोला के फोन से लगाई गई थी। इसी को देखते हुए मोटोरोला के इस डिवाइस पर पूरे 5,000 रुपए की छूट दी जा रही है।
  

मोटो G5S

डिस्प्ले  5.2 इंच (रेेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर 
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी   3000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ, ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट

Punjab Kesari