एप्पल ने रिलीज़ किया iOS 12 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन, ऐसे करें डाउनलोड

6/26/2018 5:38:21 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने इस साल अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2018 में नए अॉपरेटिंग सिस्टम iOS 12 को रिलीज किया था। वहीं कंपनी ने अब इस नए अॉपरेटिंग सिस्टम का पहला पब्लिक बीटा वर्जन डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स इस बीटा वर्जन को एप्पल की अधिकारिक पब्लिक बीटा वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

iOS 12 में मिलेगें ये नए फीचर्स 

बताया जा रहा है कि iOS 12 की नई अपडेट से अाईफोन की परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा। जिसमें पहले के मुकाबले 70 प्रतिशत तेज कैमरा एप्प लांच, 50 प्रतिशत तेज कीबोर्ड डिस्प्ले और लगभग 2 गुणा तेज एप्प लांच करने में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को और भी कई नए फीचर्स मिलेगें जिसमें ग्रुप नोटिफिकेशन्स, मेमोजिस, अाईफोन पर बिताए समय की जानकारी, पहले से स्मार्ट सिरी, मल्टी यूजर्स फेस आईडी लॉक और ग्रुप फेसटाइम कालिंग प्रमुख हैं।

 

 

एेसे करें डाउनलोड 

iOS 12 के पब्लिक बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के लिए अापको सबसे पहले एप्पल बीटा सॉफ्टवेयर साइन अप करना होगा। इसके बाद अाप इस नए पब्लिक बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि iOS 12 अॉपरेटिंग सिस्टम अाईफोन 5s और इसके उपर वाले अाईफोन्स मॉडल्स के लिए है।

 

 

अापको बता दें कि iOS 12 पब्लिक बीटा एक प्री-रिलीज सॉफ़्टवेयर है जिसमें कई बग्स शामिल हो सकते हैं। जिसमें डाटा लॉस अादि होने की संभावना हो सकती है। इसलिए अाप अगर इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले अपनी अाईफोन के डाटा का बैकअप लें। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक एप्पल iOS 12 को रोलअाउट कर सकती है। 

 

 

 

Punjab Kesari