अाज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा इंफिनिक्स जीरो 5 स्मार्टफोन

11/22/2017 12:36:05 PM

जालंधरः हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्‍स ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो 5 को लांच किया था। वहीं, अाज इसे पहली बार ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए दोपहर 12 बजे से उपलब्ध करा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया गया है। जिसमें 6GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरियंट इंफिनिक्स जीरो 5 17,999 रुपए की कीमत के साथ है और वहीं 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट इंफिनिक्स जीरो 5 प्रो 19,999 रुपए की कीमत के साथ अाता है।

 

कलर अॉप्शन की बात करें तो इसका 64 जीबी वाले वेरियंट सैंडस्टोन ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और बोर्डियोक्स रेड कलर के ऑप्शन के साथ है और इसका 128GB वेरियंट केवल ब्रोंज गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में है।  
 

Infinix Zero 5 के फीचर्स

डिस्प्ले   5.98 इंच की HD डिस्प्ले
प्रोसैसर 2.6GHz मीडियाटेक हेलिओ P25 MT6757  प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  13MP,12MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  4350mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.0 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  ब्लूटुथ 4.2, OTG, 4G VoLTE, 3.5mm का ऑडियो जैक, 2 ड्यूल माइक्रो कार्ड स्लॉट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static