ओप्पो के इस शानदान सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन की कीमत में हुई 2,000 रुपए की कटौती

6/2/2018 8:53:41 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ए83 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को अब 13,990 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अप्रैल महीने में 15,990 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया एआई ब्यूटीफिकेशन्स तकनीक वाला कैमरा है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा अपनी ब्यूटी इंटेलिजेंस से बेहतरीन फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।

 

 

ओपो ए83 के फीचर्सः

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।  यह स्मार्टफोन 2.5गीगाहर्ट्ज़ 64बिट्स आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763टी हेलियो पी23 चिपसेट पर रन करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 3 जीबी/4 जीबी रैम व 32 जीबी/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

 

 

कैमराः

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा अपनी ब्यूटी इंटेलिजेंस से बेहतरीन फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है।

 

बैटरी व कनेक्टिविटी:

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,180mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड एंड्रॉयड  नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोएलटीई, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटुथ और GPS की सुविधा है। इसके अलावा इसमें फेशियल अनलॉक फीचर दिया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 128 प्वाइंट्स से यूजर के चेहरे को स्कैन कर महज़ 0.18 सेकेंड में अनलॉक होने की क्षमता रखता है। 

Punjab Kesari