CES 2020: प्रदूषित हवा को साफ करेगा Atmōs मास्क

1/7/2020 5:30:36 PM

गैजेट डैस्क: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) 7 जनवरी से शुरू हो चुका है जो अमरीका के राज्य नेवादा में स्थित लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में जोरो शोरों से जारी है। इवेंट में प्रदूषित हवा को साफ करने वाले मास्क व बच्चे को झूला झुलाने वाले mamaRoo प्रोडक्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है।

पूरी दुनिया में प्रदूषण की बढ़ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए Aō Air कम्पनी एक खास तरह का Atmōs मास्क लेकर आई है जो ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में भी हवा को साफ करने की क्षमता रखता है। आपको बस इस 256 ग्राम वजनी ट्रासपेरेंट डिवाइस को अपने चेहरे पर लगाना होगा जिसके बाद इस प्रोडक्ट में लगे सैंसर्स यह पता लगाएंगे कि हवा कितनी प्रदूषित है और उसे साफ करके छोटे फैन्स के जरिए आपके नाक तक पहुंचाया जाएगा। इसकी कीमत 350 अमरीकी डॉलर (लगभग 25 हजार रुपए) रखी गई है और इसकी शिपिंग जुलाई से शुरू होगी।

Hitesh