भारत में लॉन्च हुई 2019 मॉडल Suzuki GSX-S750, दो कलर ऑप्शन्स में होगी उपलब्ध

4/20/2019 11:07:01 AM

ऑटो डैस्क : सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी तेज तर्रार GSX-S750 बाइक के नए 2019 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे 7.46 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद पाएंगे। भारत में इसे दो कलर ऑप्शन्स (मेटैलिक मैट ब्लैक और पर्ल ग्लैशियर वाइट) में उपलब्ध किया जाएगा।

पावरफुल 750cc इंजन
सुज़ुकी GSX-S750 में 7495cc का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 10,500rpm पर 114bhp की पावर व 81nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस नई बाइक में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

कीमत
सुजुकी ने भारत में इसकी कीमत 7.46 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है वहीं अन्य कम्पनियों द्वारा तैयार की गई पावरफुल बाइक्स की कीमत 7.5 लाख से 10.90 लाख रुपए के बीच है, ऐसे में कहा जा सकता है कि सुजुकी ने इसकी कीमत को काफी सोच विचार करके भारत में उतारा है। 

इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर
नई सुजुकी GSX-S750 को नए ग्राफिक्स और दो कलर वेरिएंट्स के साथ लाया गया है। भारतीय बाजार में यह लाजवाब बाइक ट्रम्फ स्ट्रीट ट्रिपल (Triumph Street Triple), डुकाटी मॉन्स्टर 821 और कावासाकी Z900 को क़ड़ी टक्कर देगी। 

Isha