Facebook Messenger में शामिल होने वाला ''अनसेंड'' फीचर, टेस्टिंग शुरू

1/3/2019 3:50:30 PM

गैजेट डेस्क- फेसबुक की चैटिंग एप 'Facebook Messenger' जल्द ही 'अनसेंड' फीचर से लैस होने वाली है। इसके बाद यूजर्स को भेजे हुए मेसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' करने का ऑप्शन मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक एक यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया है। जिससे माना जा रहा है कि फेसबुक इस फीचर को टेस्ट कर रही है। यूजर्स द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि किसी मेसेज को डिलीट करने के दो ऑप्शंस दिए गए हैं। 

PunjabKesariदो ऑप्शन

इन दो ऑप्शन्स में 'Remove for everyone' और 'Remove for you' शामिल हैं। अब तक आप कोई भी मेसेज केवल अपनी ओर से डिलीट कर सकते हैं, लेकिन वह रिसीवर के थ्रेड से डिलीट नहीं होता। संभव है कि टेस्टिंग के बाद अगले अपडेट में यह फीचर आपके मेसेंजर ऐप में भी ऐड हो जाए। 

PunjabKesari'अनसेंड' फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर यह फीचर बहुत काम का साबित हुआ है और मेसेंजर यूजर्स भी लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहे थे। बता दें, व्हाट्सएप कोई मेसेज भेजने के बाद एक घंटे का समय देता है और इसके बाद आप रिसीवर के ऐंड पर मेसेज डिलीट नहीं कर सकते। ऐसे में देखना होगा कि इस फीचर को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static