चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते-खेलते सोया शख्स, सुबह तक हो चुकी थी मौत
10/8/2019 12:45:35 PM
गैजेट डेस्क : चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर इस्तेमाल करने से ब्लास्ट होने का खतरा तो आप जानते ही होंगे। लेकिन यह मौत वाली नींद भी दे सकती है इसका अंदाजा शायद ही किसी को होगा। थाईलैंड के एक वीडियो गेमर की मौत से इस खतरे की पुष्टि हुई है कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलना जानलेवा साबित हो सकता है। 25 साल का यह वीडियो गेमर चार्जिंग पर अपने मोबाइल को लगा के वीडियो गेम खेल रहा था और फिर उसकी मौत हो गई।
वीडियो गेम खेलते सोया फिर सुबह मिली लाश
सास्त्रा मो-इन नामक यह वीडियो गेमर फोन चार्जिंग पर लगा के वीडियो गेम खेल रहा था। वीडियो गेम खेलते हुए उसे नींद आ गई और करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब घरवालों ने दरवाजा खोला तो सास्त्रा मो-इन की मौत हो चुकी थी। उसका एक हाथ जल चुका था और उसकी बॉडी का पूरा रंग बदल चुका था।
पुलिस का भी यही कहना है कि करंट लगने से इस शख्स की मौत हुई है। लड़के की चाची का कहना है कि वह अक्सर मोबाइल चार्जिंग पर लगा घंटो तक वीडियो गेमिंग करता रहता था। दरअसल जब मोबाइल चार्जिंग पर होता है तो वह थोड़ा गर्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में फोन को कभी भी लेकर न सोएं इस बात से इतर कि वह चार्जिंग पर लगा हो या नहीं।