टेस्ला कर्नाटक में लगाएगी अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, सीएम येदियुरप्पा ने की बड़ी घोषणा
2/15/2021 12:40:25 PM
ऑटो डैस्क: टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण भारत में ही करने वाली है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा की है कि टेस्ला बेंगलुरु शहर में देश का पहला प्लांट स्थापित करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला को बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर करवाया गया है। जानकारों का मानना है कि टेस्ला भारत में किफायती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने वाली है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में चीन में बनी टेस्ला मॉडल 3 की कीमत करीब 40,960 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) है। इसे भारत में अगर कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जाता है तो इस पर 90-100 प्रतिशत इम्पोयर्ट ड्यूटी लगने के बाद यह कार भारत में करीब 60 लाख रुपये की हो जाती है जोकि एक आम भारतीय की पहुंच से बहार है। इसी लिए अब इन कारों को भारत में तैयार किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत में लग्जरी कारों के साथ माध्यम वर्ग के लिए किफायती कारें भी तैयार करेगी।