Tesla ने रिलीज किया प्लग-इन EV charger, जानें इसमें क्या है खास

1/17/2019 7:10:13 PM

गैजेट डेस्कः जानी-मानी टेक कंपनी टेस्ला ने EV चार्जिंग के लिए NEMA 14-50 प्लग के साथ अपना पहला नॉन-हार्डवायर्ड वॉल कनेक्टर जारी किया है। यह पहले के चार्जर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा फास्ट और पावरफुल है। 40 एमपीएस (9.6kW) के इस चार्जर के बारे में टेस्ला का कहना है कि यह होम चार्जिंग डिवाइस कंपनी के जेन 2 मोबाइल कनेक्टर की तुलना में मॉडल S, मॉडल X और मॉडल 3 cars को 25 पर्सेंट अधिक तेजी से चार्ज कर सकता है। 

टेस्ला के मौजूदा हार्डवेयर की तरह इस नए डिवाइस का यह फायदा है कि इसे ट्रैवल के दौरान कार में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी एक और खासियत ये है कि इससे अटैच्ड NEMA 14-50 प्लग को यूजर्स वॉल कनेक्टर से भी जोड़ा जा सकता है। टेस्ला का दावा है कि इसे इंस्टाल करने के लिए इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर यूजर के पास NEMA 14-50 पावर आउटलेट है, तो इसे मोबाइन कनेक्टर के रूप में यूज किया जा सकता है। यह चार्जर 500 डॉलर (करीब 35, 517 रुपए) में एवेलेबल है।
 

Jeevan