टेस्ला ने लांच किया पावर बैंक, कीमत 2,900 रुपए

11/21/2017 11:55:46 AM

जालंधरः अमरीका की ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला ने आज अपना नया पावर बैंक लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने $45 रखी है। यानि भारतीय कीमत इसकी 2,900 रुपए होगी। खासियत की बात करें तो यह पावर बैंक एड्रॉयड और iphone सभी तरह के फोन को चार्ज कर सकता है।

 

Tesla Powerbank 1

 

फीचर्स

टेस्ला का नया पावरबैंक 3,350 एमएएच की बैटरी से लैस है। पावर बैंक यूएसबी, माइक्रो यूएसबी और एप्पल lightning कनेक्शन के साथ लैस है। इसके अलावा यह पावर बैंक काफी पतला और कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static