सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए बढ़ जाएगी Tesla Model Y की रेंज, फिर एक चार्ज में तय करेगी इतने किलोमीटर

10/18/2020 5:56:33 PM

ऑटो डैस्क: इलैक्ट्रिक कारों को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी Tesla अपनी Model Y इलैक्ट्रिक कार के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाली है, जिसके बाद इस कार की रेंज और भी बढ़ जाएगी। ऑनलाइन टेक्नोलॉजी न्यूज़ वैबसाइट एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार अपडेट मिलने के बाद एक बार फुल चार्ज होकर 325 मील यानी 523 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। आपको बता दें कि यह कार मौजूदा समय में एक चार्ज में 482 किलोमीटर का सफर तय करती है ऐसा कंपनी ने इसे लॉन्च करते समय बताया था।

अपडेट के जरिए क्या होंगे बदलाव

बात करें इम्प्रूवमेंट्स की तो इस अपडेट के जरिए कंपनी इस कार की मोटर की एफिशिएंसी को इम्प्रूव करेगी और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम की सैटिंग्स को भी बदला जाएगा। सभी टेस्ला मॉडल Y जोकि ऑनरोड चल रही हैं उन्हें अपडेट जल्द ही मिलेगा।

आपको बता दे कि यह कार ऑल इलैक्ट्रिक होने के बावजूद 0 से 100 km/h की रफ्तार महज 5.5 सैकेंड्स में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 209 km/h की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static