मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और R&D सेंटर के लिए 5 राज्य सरकारों से बात कर रही TESLA

1/13/2021 12:13:27 PM

ऑटो डैस्क: इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपनी कारों का निर्माण करने वाली है। इसके लिए कंपनी की योजना भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के अलावा एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी स्थापित करने की है। भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए टेस्ला देश की 5 राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने भारत में अपने ऑपरेशंस शुरू करने की बात कही थी। भारत में R&D सेंटर स्थापित करने के लिए लोकेशन की तलाश कंपनी कर रही है। इसके लिए टेस्ला ने एक ग्लोबल कंस्लटिंग फर्म को हायर किया है। इस सिलसिले में टेस्ला और कंस्लटिंग फर्म के अधिकारी महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु की राज्य सरकारों से बातचीत कर रहे हैं।

कर्नाटक के तुमकुर में फैक्ट्री लगाने का मिला विकल्प

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, R&D सेंटर और हेड ऑफिस स्थापित करने के लिए कर्नाटक सरकार ने लोकेशन के कई विकल्प दिए हैं। टेस्ला को तुमकुर (Tumkur ) में फैक्ट्री लगाने का विकल्प दिया गया है। टेस्ला भारत में मॉडल 3 कार के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही है जिसकी कीमत 60 लाख रुपये हो सकती है।

Hitesh