टैस्ला के CEO ने ट्विटर को किया अलविदा

11/2/2019 1:37:18 PM

गैजेट डैस्क: अपनी इलैक्ट्रिक कारों को लेकर दुनिया भर में मशहूर हुई कम्पनी टैस्ला के CEO एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को छोड़ने का एलान कर दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि एलन मस्क रेडिट ज्वाइन कर सकते हैं।

एलन मस्क ने ये क्या कहा
एलान ने ट्विटर छोड़ने का एलान करते हुए कहा कि 'ट्विटर के अच्छे के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं और ऑफलाइन जा रहा हूं।' आपको बता दें कि एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर कई बार विवादों में फंस चुके हैं।

 

पिछले साल एलन मस्क के एक ट्वीट को लेकर काफी बवाल हुआ था। उन्होंने थाईलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों को बचाने वाले ब्रिटिश गोताखोर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद गोताखोर ने मस्क के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर किया था। 

Hitesh