टैलीग्राम संस्थापक परेल ने दिया विवादास्पद बयान, कहा डिलीट कर दें WhatsApp
11/23/2019 4:52:52 PM

गैजेट डैस्क: Telegram के फाउंडर परेल डुओरोव ने WhatsApp के संबंध में विवादास्पद बयान देकर सभी को हैरत में डाल दिया है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप के मालिक ने कहा है कि सभी लोगों को फोन से व्हाट्सएप डिलीट कर देना चाहिए। यदि आप चाहते हैं कि आपके फोटो, वीडियो और मैसेज सार्वजनिक ना हो तो आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह बात उन्होंने अपने टेलीग्राम अकाउंट से पोस्ट की है।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप खरीदने से पहले फेसबुक निगरानी प्रोग्राम का हिस्सा रही है। टैलीग्राम के फाउंडर द्वारा इस तरह की पोस्ट डालने पर यह काफी वायरल हो गई है क्योंकि उनके 3,35,000 फॉलोअर्स हैं।
इस कारण कसा व्हाट्सएप पर तंज
एनएसओ ग्रुप द्वारा पिगासस सॉफ्टवेयर के जरिए दुनियाभर के करीब 1,400 लोगों की जासूसी की खबरों के बाद से प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप पर निशाना साधा जा रहा है। भारत में भी 20 लोग इस जासूसी का शिकार हुए हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने टेलीग्राम एप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 1.6 बिलियन यानी 160 करोड़ है, जबकि टेलीग्राम के यूजर्स 200 मिलियन यानी 20 करोड़ ही है।