कोरोना वायरस के चलते टेलीकॉम कंपनियों को हुआ भारी नुकसान

4/7/2020 5:33:56 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण बीते 11 दिनों में मोबाइल रिचार्ज में 35 फीसदी की गिरावट आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉकडाउन से मजदूर वर्ग के यूजर्स मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं और ये वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो गया है। 

  • रिपोर्ट के मुजाबिक ऑफलाइन रिचार्ज शून्य हो गए हैं, क्योंकि यूजर्स मोबाइल स्टोर या फिर नजदीकी स्टोर पर जाकर फोन रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। इससे कम्पनियों के यूजर बेस में भी गिरावट आई है। नए मोबाइल नम्बर बिक नहीं रहे है, वहीं दूसरी तरफ अगर लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ता है, तो इससे कंपनियों को बहुत नुकसान हो सकता है।

Hitesh