AI सपोर्ट वाले कैमरे के साथ लांच हुए ये दो बजट स्मार्टफोन्स

8/13/2018 7:07:50 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Camon iACE और iSky2 को लांच किया है। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सपोर्ट वाला कैमरा दिया गया है जो इसे काफी खास बना रहा है। कीमत की बात करें तो कैमॉन आईऐस स्मार्टफोन को 6,799 रुपए और आई स्काई 2 स्मार्टफोन 7,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं इन फोन्स को खरीदने पर Jio की तरफ से 2,200 रुपए तक का कैशबैक अॉफर दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक को 198/299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

PunjabKesari
Camon iACE

इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.5 इंच की फुल एचडी+, आस्पेक्ट रेशियो 18:9, प्रोसेसर क्वॉड-कोर MT6739WW, रैम 2 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी,एक्सपेंडेबल मेमोरी128 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड  8.1 ओरियो पर आधिरित HiOS और बैटरी 3050 mAh की है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

PunjabKesari

Camon iSky2

लांच हुए इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.5 इंच की फुल एचडी+, आस्पेक्ट रेशियो 18:9, रैम 2 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी, प्रोसेसर मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर,ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड  8.1 ओरियो पर आधिरित HiOS और बैटरी 3050 mAh की है। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा13 MP + 0.3 MP (VGA) और फ्रंट 13 MPका है। वहीं इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट जैसे एडिशनल फीचर्स भी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static