कोडिंग करने के लिए नहीं चाहिए 4 साल की डिग्रीः Apple CEO टिम कुक

5/12/2019 3:17:31 PM

गैजट डैस्कः कंपनी Apple के CEO टिम कुक ने दुनिया का जानी-मानी तकनीकी फ्लोरिडा के एक Apple स्टोर की विजिट के दौरान कहा कि कोडिंग करने के लिए 4 साल कि डिग्री की जरूरी नहीं है। ऐसे में दुनिया भर के कॉलेजों में इंजीनियरिंग कर रहे छात्र सोच में पड़ सकते हैं। दरअसल, टिम कुक ने फ्लोरिडा के एक Apple स्टोर में 16 साल के युवक लियाम रोजनफेल्ड से मुलाकात के बाद यह बात कही। 16 वर्ष का युवक रोजनफेल्ड, 350 स्कॉलरशिप विजेताओं में से एक अगले सप्ताह आयोजित हुई Apple के एनुअल कांफ्रेंस WWDC में शामिल प्रतिभागी है।अपने ऑपिनियन में टिम कुक ने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि कोडिंग में पारंगत बनने के लिए 4 साल की डिग्री की जरूरत है, यह एक पुरानी और ट्रेडिशनल सोच है।

कोडिंग करने के लिए शुरुआती कक्षा में ही पारंगत बना जा सकता है। स्कूल ग्रेजुएट युवक लियाम इसका एक बड़ा उदाहरण है जो Apple के ऐप स्टोर के लिए ऐप्स की कोडिंग करता है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी लियाम के साथ टिम कुक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। टिम कुक ने एक कांफ्रेंस को अपने फ्लोरिडा विजिट के दौरान अटेंड किया। इस कांफ्रेंस में Apple और SAP के बीच एक डील की घोषणा की गई जिसमें मशीन लर्निंग और ऑग्मेंटेड रियलिटी पर आधारित नए इंटरप्राइज ऐप डेवलप करने पर फोकस किया जाएगा। कुक के मुताबिक, कई कारोबारियों ने अब तक नई तकनीक को अडोप्ट नहीं किया है। वे लोग अब भी पुराने तकनीक का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। SAP और Apple के सहयोग से इन कारोबारियों के लिए नई और उत्कृष्ट तकनीक पर काम किया जाएगा, जिसे आने वाले समय मे बदल दिया जा जाएगा। ऐसा कंपनी का कहना है।  

 


 

Isha