टैक फर्म ने दिया अपने कर्मचारियों को अनोखा बोनस, ऑफर की पोर्न स्टार

9/2/2018 4:44:07 PM

गैजेट डैस्ट : टैक्नोलॉजी कम्पनियां अपने कर्मचारियों को बोनस में कैश, कार, विदेश यात्रा या लेटैस्ट स्मार्टफोन तो देती आई हैं लेकिन अब एक चाइनीज़ फर्म अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दे रही है जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। चीन की एक टैक सिक्योरिटी फर्म अपने टॉप कर्मचारियों को बोनस में पॉर्न स्टार के साथ एक शाम बिताने का मौका दे रही है। 

- इस अनोखे ऑफर की पेशकश करने वाली कम्पनी का नाम Qihoo 360 है जो अपने टॉप कर्मचारियों को चाइनीज़ पोर्न स्टार 'Julia' के साथ समय बिताने का मौका दे रही है। आपको बता दें कि 27 वर्षिय जुलिया चीन की काफी बड़ी पोर्न स्टार है जिसने बहुत सी एडल्ट मूवीज में काम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक लक्की कर्मचारियों को चाइनीज़ न्यू ईयर पर इसके अलावा 5 दिनों का हॉलिडे ट्रिप-टू-बाली व नई पोर्श की ऑप्शन भी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static