CES 2018 इवेंट के दौरान TCL ने पेश किए अपने ये नए प्रोडक्टस

1/11/2018 3:22:40 PM

जालंधर- लॉस वेगास में चल रहे CES 2018 के दौरान चीनी कंपनी TCL ने 5 सीरीज और 6 सीरीज और TCL ऑल्टो स्मार्ट साउंडबार को पेश किया है। जिसमें टेलीविजंस $650 यानी लगभग 41,500 रूपए की शुरूआती कीमत के साथ है और बिक्री के लिए साल के दूसरे भाग में उपलब्ध होगा। वहीं साउंडबार की कीमत का फिलहाल कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, मगर माना जा रहा है कि ये 2018 के मिड में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

 

TCL 6 सीरीज कंपनी द्वारा पिछले साल पेश की गई P सीरीज का अपग्रेडेशन है। ये 4K HDR पिक्चर परफॉर्मेंस और डॉल्बी विजिन की खूबी के साथ है। ये 55 इंच व 65 इंच के दो वेरिएंट्स के साथ है और इसके साथ एक नया रोकू टीवी वॉयस रिमोट भी है। इसके अलावा रोकू OS की बात करें तो ये आसान व सुविधाजनक यूजर इंटरफेस के साथ है और इससे लाखों मूवीज, टीवी शोज आदि की स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

PunjabKesari

TCL रोकू स्मार्ट साउंडबार 

ये ऑल्टो स्मार्ट साउंडबार नाम से पेश किया गया है, इस बार की खासियत इसका रोकू वॉयस अस्सिटेंट है जोकि बाकी वॉयस अस्सिटेंट जैसे गूगल अस्सिटेंट, सिरी और अमेजन एलेक्सा जैसा ही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static