टैस्टिंग के दौरान दिखा टाटा टियागो का CNG वेरिएंट, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

1/9/2021 6:05:22 PM

ऑटो डैस्क: टियागो टाटा मोटर्स की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। टाटा ने अपनी टियागो को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध किया है, लेकिन अब कंपनी इस कार को नए विकल्प के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अब हाल ही में टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल को टैस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी तस्वीरें सबसे पहले गाड़ीवाड़ी वेबसाइट ने वायरल की हैं। इस कार की विंडस्क्रीन में सीएनजी मॉडल नंबर लिखा हुआ है। जानकारी के अनुसार CNG वेरिएंट की औसत माइलेज 30 किलोमीटर/किलो सीएनजी हो सकती है।

PunjabKesari

पावर की बात करें तो यह मॉडल 86 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। आपको बता दें कि टाटा टियागो के अलावा कंपनी टिगोर के सीएनजी मॉडल को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। फिलहाल टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक के टर्बो मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसे 13 जनवरी को भारत में पेश किया जाना है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static