अपने देश को बचाने के लिए एक बार फिर आगे आई टाटा मोटर्स, दान की 20 Winger Ambulances
7/7/2020 3:37:48 PM
ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में टाटा मोटर्स के ही भाग टाटा सन्स की फाउंडेशन ने BMC, मुंबई को 20 BS6 टाटा विंगर और 100 वेन्टिलेटर दान किए हैं। टाटा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और टाटा सन्स के बोर्ड मेंबर्स एन. चंद्रा और मेयर किशोरी पेडनेकर मौजूद रहे। रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि सन्स ने महाराष्ट्र सरकार को 10 करोड़ रुपये दान में दिए हैं।
Tata Son’s Foundation handed over 20 ambulances, 100 ventilators and ₹10 Crore for setting up Immunology & Virus Infection Research Centre to the @mybmc today in the presence of CM Uddhav Balasaheb Thackeray. pic.twitter.com/ZAKj8BTQXO
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 6, 2020
कंपनी का कहना है कि इस रकम का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में इम्यूनोलॉजी एंड वायरस इंफेक्शन रिसर्च सेंटर की मदद के लिए किया जाएगा। टाटा विंगर की इस एम्बुलेंस में काफी स्पेस है और यह बेहतर व स्मूथ राइड प्रदान करती है।
2.2-लीटर इंजन
इस मिनी वैन में BS-6 मानक पर आधारित 2.2-लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 96 बीएचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।