सस्ता हुआ Tata Sky का HD सेट टॉप बॉक्स, अब इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक

8/18/2019 4:39:40 PM

गैजेट डैस्क : नए ग्राहकों को लुभाने के लिए टाटा स्काई ने कम कीमत में HD सेट टॉप बॉक्स देने का ऑफर पेश किया है। कम्पनी ने अपने HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत 400 रुपए कम कर दी है और अब टाटा स्काई के एचडी सेट टॉप बॉक्स को 1,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं SD सेट टॉप बॉक्स 1,399 रुपए कीमत में मिल रहा है। आपको बता दें कि यह सेट टॉप बॉक्स कनेक्शन लेने का ऑफर है। ग्राहक को इंस्टॉलेशन चार्ज अलग से देने होंगे।

एयरटैल भी दे रहा सस्ते में एचडी कनेक्शन

भारती एयरटेल महज 769 रुपए में एचडी कनेक्शन दे रहा है जोकि देश में सबसे सस्ते में सेट टॉप बॉक्स लगवाने की सुविधा है। एयरटेल के सेट टॉप बॉक्स की कीमत टाटा स्काई से भी काफी कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static