टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा की यह नई एसयूवी

3/24/2018 5:09:48 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी नई एसयूवी H5X कार को लांच करने की योजाना बना रही है। वहीं हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दोरान स्पॉट हो गई है। टेस्टिंग के दौरान लिए गए शॉट्स में गाड़ी के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल्स नहीं पता लग सके हैं। हालांकि, फिर भी इसमें काले रंग की बॉडी क्लैडिंग देखने को मिली है। माना जा रहा है कि कार का प्रॉडक्शन मॉडल अप्रैल 2019 तक मार्केट में अा सकता है।

 

कीमत 

उम्मीद की जा रही है कि टाटा की यह नई एसयूवी 15 लाख रुपए की कीमत में आ सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

 

इंजन 

टाटा H5X एसयूवी में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि फाएट से लिया गया होगा। यह मैन्युअल और आॅटोमैटिक, दोनों आॅप्शंस में उतारी जाएगी।

 

डिजाइन 

इस नई एसयूवी को टाटा ओमेगा प्लैटफॉर्म पर तैयार कर रही है। प्रॉडक्शन मॉडल में तकरीबन 80 पर्सेंट हिस्सा कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। इसे 2.0 इंपैक्ट थीम पर बनाया जाएगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस नई कार में कंपनी रियर स्पॉइलर भी दे सकती है, जोकि रूफ के साथ मिलता है। 
 

Punjab Kesari