जल्द आ रही है Tata Punch EV, जानें क्या है गाड़ी की खासियत

8/21/2022 2:05:45 PM

ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों का ही राज होगा। टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें पेश की हैं। टाटा की नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी अच्छी बिक्री कर रही हैं। अब टाटा अल्ट्रोज ईवी के साथ ही टाटा पंच ईवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं टाटा पंच इलेक्ट्रिक की सभी संभावित डिटेल्स के बारे में...

PunjabKesari

अच्छी बैटरी रेंज

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई टाटा पंच ईवी में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की तरह ही Ziptron टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी में 55 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और 26 किलोवॉट का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो 74 बीएचपी यानी 55 किलोवॉट तक की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। पंच इलेक्ट्रिक की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर तक की हो सकती हैं। 

इतनी हो सकती है कीमत

PunjabKesari
नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार भारत में 10 लाख की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं पंच ईवी का लुक और फीचर्स की बात करें तो पेट्रोल पावर्ड पंच जैसी ही बाहरी और अंदरूनी खूबियां देखने को मिलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static