हुंडई वेन्यू से लेकर टाटा नेक्सन तक इन कारों में मिलती है ज्यादा बूट स्पेस

1/31/2021 4:06:58 PM

ऑटो डैस्क: भारत में कॉम्पैक्ट SUV कारों के चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दरअसल इन कारों में आपको बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अच्छी बूट स्पेस भी मिलती है, यानी आप इनमें बहुत सा सामान रख सकते हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली उन मिड रेंज कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको अच्छी बूट स्पेस मिलती है।

हुंडई वेन्यू

अगर आपको एक बेहतरीन SUV चाहिए तो हुंडई की वेन्यू आपके लिए सही साबित हो सकती है। 3 इंजन ऑप्शन्स के साथ आने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको 350 लीटर की बूट स्पेस मिलती है और इसकी माइलेज को लेकर भी 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

PunjabKesari

टाटा नेक्सन

अगर आप एक मजबूत कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे हैं तो टाटा नेक्सन आपके लिए बिलकुल सही रहेगी। बहुत से इंजन ऑप्शन्स के साथ आने वाली इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको 350 लीटर की ही स्टोरेज स्पेस मिलती है, यानी आप इसमें काफी सामान रख सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) है।

PunjabKesari

मारुति विटारा ब्रेजा

मारुति की विटारा ब्रेजा एक वैल्यू फॉर मनी कॉम्पैक्ट SUV है जिसे कि पावरफुल इंजन के साथ लाया जाता है। इसमें आपको 328 लीटर की बूट स्पेस मिलती है, जोकि अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से थोड़ी कम जरूर है, बावजूद इसके इस कॉम्पैक्ट SUV के चाहने वालों की संख्या भारत में अच्छी खासी देखी जा सकती है। कीमत की बात करें तो इसे आप 7,34,000 रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static