Tata ने 14 महीनों में बेचे Nexon EV के 4,000 यूनिट्स

4/5/2021 4:46:53 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने 14 महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी के 4000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है। वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है। आपको बता दें कि ईवी पैसेंजर सेगमेंट में नेक्सन ईवी की हिस्सेदारी 64 प्रतिशत की है। इस कार को वाजिब कीमत, आकर्षक डिजाईन व पर्याप्त रेंज के कारण ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है। वर्तमान में इसे 13.99 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपए है।

टाटा नेक्सन ईवी को तीन वेरिएंट्स एक्सएम, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ लक्स में बेचा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि टाटा नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्ज हो कर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और डीसी फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Content Editor

Hitesh