टाटा मोटर्स जल्द लेकर आ रही है Tata Nexon CNG, जानें क्या होगा गाड़ी में खास
9/5/2022 10:23:23 AM
ऑटो डेस्क. भारत में सीएनजी कारें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स और टाटा मोटर्स सीएनजी कारों की काफी बिक्री हो रही है। भारतीय बाजार में टिएगो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को लॉन्च करने के बाद अब टाटा मोटर्स बहुत जल्द टाटा नेक्सॉन सीएनजी को लेकर आ रही है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
इंजन
टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर Revotron टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकता है। ये कार माइलेज के मामले में भी जबरदस्त होगी। इसमें अच्छा-खासा बूट स्पेस भी मिलेगा।
देखने में कैसी होगी
कहा जा रहा है कि आईसीई पावर्ड नेक्सॉन की तरह ही नेक्सॉन सीएनजी के लुक-डिजाइन और फीचर्स भी होंगे। टाटा नेक्सॉन सीएनजी 10 लाख रुपये की कीमत के आसपास रह सकती है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बता दें भारत में सीएनजी कारों काफी बिकती हैं, इनमें पहले नंबर पर मारुति सुजुकी कंपनी की सीएनजी कारें और इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स और फिर टाटा मोटर्स की सीएनजी कारें हैं।